महाकुंभ : रविवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। दोपहर करीब 12 बजे बूंदा बांदी के बाद तेज हवाएं चलने से गलन और ठिठुरन बढ़ गई।
महाकुंभ मेले में आए कल्पवासियों को तेज हवा चलने और बूंदाबादी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम में बदलाव के बावजूद कल्पवासियों के आने का क्रम लगातार जारी है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अपने निजी साधनों से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
महाकुंभ मेले के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को लेकर प्रयागराज जंक्शन समेत शहर के सभी रेलवे स्टेशनों के पास की गई बैरिकेटिंग की वजह से यात्रियों की खासी दिक्कत हुई। प्रयागराज जंक्शन की बात करें यहां सिविल लाइंस साइड से यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया गया। जो भी यात्री यहां पहुंचता उसे इंट्री प्वाइंट में तैनात सुरक्षाकर्मी सिटी साइड जाने को बोल देते। इस वजह से बुजुर्ग और महिला यात्रियों को खासी दिक्कत हुई। सुरक्षाकर्मियों से भी तमाम यात्रियों की दिन भर बहस होती रही।
0 टिप्पणियाँ