भारत एक लोकतांत्रिक देश है। जिसमें हर व्यक्ति को अपने विचारों और सुझावों को रखने का पूर्ण मौलिक अधिकार है, लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक स्तंभ पत्रकारिता का भी है, जिसका स्वर्णिम इतिहास रहा है और देश के सामाजिक व आर्थिक विकास एवम् प्रभाव के लिए पत्रकारिता की अहम भूमिका रही है।
परन्तु विगत कुछ समय से पत्रकारिता का क्षेत्र भी मिशन की जगह व्यवसाय हो गया है जिससे इसकी निष्पक्षता और निर्भीकता के पथ में बाधाएं आई हैं।
एक सिद्धांत के रूप में निश्पक्षता, व्यक्तिपरक, सकारात्मक विचारों और स्वस्थ्य मनोरंजन के लिए 2012 में TNI NEWS की स्थापना की गई है।
जिसका उद्देश्य निश्पक्ष, निड़र, वेखौफ होकर जन कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना रहा है।
TNI NEWS की खब़रों को परिभाषित करने के लिए – सच्चाई, शुद्धता, समानता, प्रमाणिकता, निश्पक्षता एवम् निरीक्षणता पर अहम ध्यान देकर सामाजिक जिम्मेदारियों को निभा अपने प्रदेश, देश, व विश्व कल्याण के उद्देश्य के लिए स्थापना की है।
एडिटर-इन-चीफ
TNI NEWS
0 टिप्पणियाँ