रायबरेली : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी शनिवार की शाम कस्बे के रेलवे गेट नंबर 71 व 71 बी के बीच श्रीनगर मोहल्ले में रेलवे ट्रैक पर ऊंचाहार एक्सप्रेस के सामने कूद गई। ट्रेन चालक की सूझबूझ से किशोरी की जान बच गई।
हालांकि ट्रेन के सामने कूदते समय किशोरी के माथे पर चोट आ गई। डिहवा मजरे दतौली गांव निवासिनी अंकिता पासवान (17) पारिवारिक कलह से तंग आकर ट्रेन के सामने कूद कर जान देने की कोशिश की। लेकिन चालक ने ट्रेन को रोक लिया गया।
सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उसके परिवारीजनों को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि किशोरी को घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ