Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

कौशांबी : घर में अकेली रही बालिका का फांसी पर लटका मिला शव


 कोखराज कोतवाली क्षेत्र के चमंधा गांव में एक नौ वर्षीय बालिका का फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी है। घटना के वक्त बालिका घर में अकेली थी। बालिका की मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम है। नगर पालिका भरवारी के चमंधा निवासी प्रकाश बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी पूजा बच्चों के साथ रहती है। प्रकाश के रिश्तेदार दुर्घटना में घायल हो गए थे l

उन्हें देखने के लिए प्रकाश अपनी पत्नी पूजा के साथ सोमवार सुबह प्रयागराज जा रहे थे। भरवारी रेलवे स्टेशन पर वह ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी फोन से सूचना मिली कि उनके दादा का निधन हो गया है। प्रकाश आनन-फानन घर पहुंचे तो देखा कि बेटी अनुष्का (9) का शव फंदे से लटक रहा था। फंदा काटकर वह बेटी को इलाज के लिए भरवारी के निजी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम है।

माना जा रहा है कि किसी ने बालिका के साथ अनहोनी करके उसे फंदे से लटकाया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मौर्य का कहना है शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
अनुष्का के संदिग्ध हालत में फांसी पर लटके मिले शव की कहानी ने अपने पीछे तमाम सारे सवाल छोड़ें हैं। मृतका के पिता के मुताबिक उन्हें फोन पर दादा के मौत हो जाने की खबर मिली। वह घर पहुंचे तो वह सकुशल बाहर घूमते मिले। फोन किसने करके गलत सूचना दी? इस बाबत भी मृतका के पिता कुछ बोल नहीं रहे हैं। घर में अनुष्का के अलावा उसकी छोटी बहन व भाई भी था? उन लोगों ने किसी को घर के अंदर आते देखा? इस पर भी परिजनों ने चुप्पी साधी हुई है। फिलहाल यह तो साफ है कि अनुष्का ने खुदकुशी नहीं की। दरअसल जिस स्थान पर उसका मिला वह उसकी ऊंचाई से काफी ऊपर था। इसके अलावा जिस फंदे से वह लटकी मिली, उसकी गांठ लगाना किसी बच्चे के बस की बात नहीं थी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ