अलीगढ़ में लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव बहलोलपुर लेखराजपुर में सोमवार को दोपहर में ललित अरोमा एक्सपोर्ट पिपरमेंट फैक्टरी में बिजली की चिंगारी से आग लग गई।
आग इतनी भीषण थी कि फैक्टरी में टावर पर चढ़कर काम कर रहे तीन मजदूर आग की चपेट में आकर झुलस गए। आग की लपटों को देख गांव के लोग और फैक्टरी मजदूरों में हड़कंप मच गया।
आग लगने की सूचना फैक्टरी मालिक को दी गई, तब मालिक ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी। सूचना पर तीन गाड़ियां दमकल की पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग से पिपरमेंट फैक्टरी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
0 टिप्पणियाँ