हरदोई : जिले में शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नर्मदा गेट के सामने लोहा और फर्नीचर की दुकान व गोदाम में रविवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते-देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इससे चीख पुकार मच गया। पुलिस के जवानों को पता चला कि दुकान में दो बच्चें फंसे हैं।
उसके पीछे ही गोदाम व आवास है। रविवार की सुबह नौ बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। दुकान व गोदाम धूं -धूंकर जलने लगे। इससे आस-पास के लोग एकत्रित हो गए।
पुलिस कर्मियों ने फंसे बच्चों को बचाया
सभी ने आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही, परिवार के सभी सदस्य बाहर आ गए, लेकिन दो बच्चे घर के अंदर ही फंस गए। इसकी जानकारी होने पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने घर में घुसकर दोनों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
0 टिप्पणियाँ