हरदोई : निकाय चुनाव के मद्देनजर पचदेवरा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। अवैध रूप से असलहा बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से बड़े पैमाने पर बनाए गए तमंचे, अर्ध निर्मित तमंचे, कारतूस, खोखा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस ने इनके पास से सात तमंचे, 10 अधबने तमंचे, खोखा, कारतूस व बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि इस मुकदमा दर्ज कर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ