प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर प्रयागराज पुलिस की टीमें सोमवार की शाम नैनी जेल पहुंचीं। साबरमती जेल से 6:30 बजे अतीक का काफिला पहुंचा और 7:15 बजे बरेली जेल से अशरफ को लाया गया। दोनों को अलग-अलग हाई सिक्योरिटी बैरकों में रखा गया। दोनों भाइयों को मंगलवार को उमेश पाल अपहरण केस में फैसला सुनाए जाने के दौरान एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस की गाड़ियां अहमदाबाद के साबरमती जेल से करीब 23:30 घंटे की यात्रा के बाद नैनी पहुंची। अतीक को नैनी जेल हाई सिक्योरिटी तनहाई बैरक में रखा गया। वहां 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी होगी। लखनऊ में बैठे आला अधिकारी भी अतीक की हर गतिविधियां लाइव देख सकेंगे। अतीक को मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां उमेश पाल अपहरण कांड में सजा का ऐलान होगा। अतीक के साथ ही अशरफ और इस केस के सभी 10 आरोपी कटघरे में मौजूद रहेंगे।
उमेश पाल अपहरण कांड में अदालत सुनाएगी फैसला
सन 2006 में उमेश पाल अपहरणकांड में 28 मार्च को सजा का ऐलान होना है। कोर्ट में अभी अभियुक्तों के लिए वारंट जारी किया था। रविवार की सुबह प्रयागराज पुलिस की 45 सदस्यीय टीम गुजरात के साबरमती जेल पहुंची और वारंट को तामील करा दिया। शाम को छह बजे के करीब पुलिस टीम अतीक को लेकर प्रयागराज के लिए चल दी। करीब 13 सौ किलोमीटर का सफर पुलिस ने साढ़े तेइस घंटे में पूरा किया। नैनी जेल में पुलिस सोमवार को करीब साढ़े पांच बजे पहुंची और अतीक को दाखिल कर दिया।
0 टिप्पणियाँ