सीतापुर : जिले के सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर संदना थाना क्षेत्र में बांसखेड़ा के निकट दो बाइकों की भिड़ंत में घायल पांच लोगों में से तीन की शुक्रवार देर रात मौत हो गई। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। मृतकों में चाची-भतीजा भी शामिल हैं। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
सिंधौली-मिश्रिख मार्ग पर बांसखेड़ा के सामने विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे पप्पू (32) निवासी गांव बिलिंदापुर थाना मछरेहटा की बाइक से रज्जाकी की बाइक टकरा गई। पप्पू के साथ उसका भाई लवकुश (28) भी था। बाइकों की टक्कर होने से पांचों सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे। हेलमेट न लगाए होने के कारण सभी के सिर में गंभीर चोटें आईं।
इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंधौली ले जाया गया जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इस पर परिजन रज्जाकी, रुक्मणी और राजकुमारी को अटरिया स्थित हिंद अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सक ने रज्जाकी और राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया।
उधर, पप्पू और लवकुश को परिजन लखनऊ मेडिकल कालेज ले गए। यहां देर रात पप्पू की मौत हो गई, जबकि लवकुश भी गंभीर घायल है।
0 टिप्पणियाँ