NEW DELHI : सीबीआई को मिली पांच दिन की रिमांड शनिवार को खत्म होने को है। आज सीबीआई सिसोदिया को राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली के बच्चों को अशिक्षित रखना चाहती है केंद्र सरकार: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार दिल्ली के बच्चों को अशिक्षित रखना चाहती है। दिल्ली वालों को अस्वस्थ रखना चाहती है। यही कारण है कि दिल्ली के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम कर रहे स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में भेज दिया है। लेकिन आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से डरने वाली नहीं है। हम इसका विरोध करेंगे। प्रदर्शन आगे भी चलता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ