Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा : एक्सप्रेसवे पर दो कारों की जोरदार भिड़ंत

उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में घुस गई। साथ ही, लखनऊ से मथुरा जा रही कार में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में डिवाइडर तोड़ने वाली कार पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। यूपीडा की रेक्स्यू और औरास पुलिस टीम राहत व बचाव कार्य में लगी है।

हादसे में डॉक्टर की ओर से पांच को मृत घोषित करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। हादसे की सूचना एसडीएम हसनगंज, सीओ बांगरमऊ और तीन थानों का फोर्स पहुंच गया।

ताजमहल देखने गया था परिवार
बाराबंकी जिले के चित्रगुप्त नगर निवासी दिनेश राजपूत (39), पत्नी अनीता सिंह (34), बेटी गौरी उर्फ संस्कृति (9), बेटों में आर्यन ( 16) व लक्ष्यवीर (13) और बहराइच जिले के भयापुरवा थाना मुस्तफाबाद निवासी अपनी सास कांती देवी (52), साली प्रीती (15) और प्रिया (9) के साथ सोमवार को आगरा गए थे।

घर लौटते समय एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
शुक्रवार को एक्सप्रेसवे के रास्ते घर बाराबंकी लौट रहे थे। कार दिनेश राजपूत चला रहे थे। दोपहर करीब 2:30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लोधाटीकुर गांव के सामने दिनेश राजपूत की तेज रफ्तार कर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में घुस गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ