Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

वसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। भोर से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था। हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ देश भर से आए श्रद्धालुओं और कल्पवासियों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई। कुल 17 घाटों पर स्नान की व्यवस्था की गई है। बुधवार से ही श्रद्धालुओं का आगमन संगम क्षेत्र में शुरू हो गया था।

बृहस्पतिवार को भोर से ही स्नान शुरू हो गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था सख्त की गई है। सभी पांच सेक्टरों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। संगम तट पर पैरामिलिट्री फोर्स का पहरा है। गणतंत्र दिवस होने के कारण कल्पवासी और तपस्वियों के शिविरों में झंडा रोहण किया गया। भक्ति के साथ ही देशभक्ति के गीत से वातावरण गुंजायमान है। संगम तट पर स्थित लेटे हनुमानजी का तिरंगे के रंग में श्रृंगार किया गया।

सर्वार्थ सिद्धि योग में लगी डुबकी

मां सरस्वती के प्राकट्योत्सव वसंत पंचमी पर संगम में पुण्य की डुबकी सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग में लगी। इस दिन शिव योग और रवि योग भी मिल रहा है। ऐसे में शुभ ग्रहों की युति इस स्नान पव को बेहद खास बना रही है। माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी इस बार 25 जनवरी बृहस्पतिवार को पड़ रही है। ज्योतिषाचार्य पं. ब्रजेंद्र मिश्र के मुताबिक इस बार वसंत पंचमी पर ऋतुराज का आगमन चार योगों के साथ होगा। शिव योग दोपहर बाद 3:28 बजे तक रहेगा तो इसके बाद सिद्धि योग लग जाएगा। इसी तरह रवि योग शाम 6:57 से शुरू हो होगा तो सर्वार्थ सिद्धि योग शाम 6: 57 से शुक्रवार की सुबह 7:12 बजे तक रहेगा। ऐसे में वसंत पंचमी स्नान पर्व पर संगम में डुबकी विशेष फलदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ